रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ी घोषणा की है उन्होंने कमल विहार के नाम को बदलते हुए माता कौशल्या के नाम पर रखने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ऐलान आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किया है. कमल विहार का नाम बदलने का प्रस्ताव रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री के सामने रखा था जिसे पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ऐलान किया है. अब राजधानी का कमल विहार माता कौशल्या के नाम पर कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा.
कमल विहार का नाम बदला: कमल विहार भाजपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था, लेकिन किसी न किसी कारण से यह लगातार विवादों में बना रहा है, यहां तक कि इस प्रोजेक्ट के कई मामले सुप्रीम कोर्ट तक भी गए. अब राज्य सरकार ने इस कमल विहार का नाम बदलकर कौशल्या विहार कर दिया है. भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस कौशल्या माता की बात करती है लेकिन कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर बनने नहीं दिया था. इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मंदिर बीजेपी नहीं बना रही है. वो तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा.15 साल बीजेपी को मौका मिला लेकिन राम वन गमन पथ नहीं बनाएं. राम नाम जपना पराया माल अपना इस सिद्धांत पर बीजेपी चलती है. हम रामराज्य के रास्ते में चल रहे हैं.