रायपुर:धर्म संसद में महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित टिप्पणी के बाद कालीचरण महाराज को 13 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. कालीचरण महाराज का जेल में शनिवार को दूसरा दिन रहा. कालीचरण महाराज को जिस जेल में रखा गया है वहां उन्हें सुबह सबसे पहले चाय के साथ खिचड़ी दी गई, लेकिन चाय पीने से इंकार कर दिया और कालीचरण ने खिचड़ी (Kalicharan ate khichdi) खाई. इसके बाद करीब एक घंटे तक वो टहलते रहे. फिर कुछ देर बाद आराम करने लगे.
यह भी पढ़ें:Bhupesh Baghel in Chilpi Valley: 'नए साल पर समृद्ध छत्तीसगढ़ बनेगा'
कालीचरण महाराज का घटा वजन
कालीचरण महाराज के करीबियों की माने तो धर्म संसद में शामिल होने जब कालीचरण छत्तीसगढ़ आए. उससे पहले कालीचरण महाराज का वजन करीब 90 किलोग्राम था. वहीं विश्वसनीय सूत्रों की माने तो जेल में बंद कालीचरण महाराज का वजन पहले से कम हो गया है. धर्म संसद के बाद से कालीचरण महाराज का दौड़ भाग बहुत ज्यादा हो गई था. इस मामले के बाद से कालीचरण तनाव में थे. इतना ही नहीं शुक्रवार को जब रायपुर कोर्ट में कालीचरण महाराज को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश मिला तो उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर दिखाई दे रही थी. हालांकि कोर्ट से जब उन्हें जेल ले जाया जा रहा था. उस दौरान कालीचरण हाथ हिलाते हुए जय श्री राम के नारे लगाए.
दोपहर में दाल रोटी और शाम में खाया चावल