दुर्ग :भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. उनकी माता गुलाबी देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 'सरकार विपक्ष को कुचलने के प्रयास में लगी है, वो चाहती है कि राज्य से विपक्ष खत्म हो जाए. सरकार विकास में ध्यान न देकर दुर्भावनावश काम कर रही है'.
कैलाश विजयवर्गीय ने की छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सरकार की निंदा - raipur news
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की आलोचना की है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने बातचीत में कहा कि, 'मध्यप्रदेश की सरकार अपने ही पार्टी के लोगों की टांग खिंचने में व्यस्त है. कौन मंत्री, कौन विधायक, कितना पैसा कमा रहे हैं. कौन बड़ा चोर है ,कौन छोटा चोर है, इन सबको लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है'.
सत्ता पक्ष पर लगाए कई आरोप
- एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर अब भी जारी है कि कौन शराब माफिया है, कौन रेत माफिया है. कुल मिलाकर देखो, तो मध्यप्रदेश की सरकार राम भरोसे चल रही है. सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
- विजयवर्गीय ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, 'केंद्र की सरकार जिस तरह से फैसले ले रही है, उससे भारत का कद विदेशों में बढ़ा है. कश्मीर जैसा गंभीर मसला भी इतनी आसानी से सदन में पारित हो जाता है, ये सरकार की ताकत है. मोदी अब अंतरराष्ट्रीय नेताओं में गिने जाते हैं'. उन्होंने कहा कि, 'एक समय में भारत के प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बुलाया नहीं जाता था. आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है'.
- पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, 'एक समय पाकिस्तान इस्लामिक देशों के जरिये अपना दबदबा दिखाता था, आज वो अपने आस-पास के मुल्कों में दोस्तों की तलाश कर रहा है. पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत नहीं डरने वाला है. अब देश में ऐसा प्रधानमंत्री है,जो सीधे जवाब देना पसंद करता है'.
Last Updated : Sep 9, 2019, 11:57 PM IST