रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय निजी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं की हत्या और नक्सली धमकी पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम भूपेश को दी नसीहत, कहा- बदले की भावना में नुकसान सत्ता को होगा - सरकार में मचे घमासान
बीजेपी नेताओं की हत्या और नक्सली धमकी पर कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
इस दौरान उन्होंने सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार दुर्भावना से काम न करें, नहीं तो नुकसान सत्ताधारी दल को होगा. छत्तीसगढ़ सरकार बदले की भावना से काम कर रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने सिख दंगे से जुड़े मामले पर कहा कि सिख दंगों के दौरान युवा नेताओं में कमलनाथ भी थे, जिन्हें कोर्ट ने दोषी माना था, ऐसे में कार्रवाई उन पर भी होनी चाहिए.
एमपी सरकार में पैसा कमाने की होड़
वहीं एमपी कांग्रेस और सरकार में मचे घमासान पर विजय वर्गीय ने कहा कि एमपी कांग्रेस में बड़ा चोर-छोटा चोर की प्रतिस्पर्धा चल रही है, कौन कितना पैसा कमाए इसकी होड़ लगी है, जन सरोकार से एमपी सरकार का कोई लेना-देना नहीं है.