रायपुर:बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भूपेश सरकार को जमकर निशाने पर लिया. विजयवर्गीय ने सीएम भूपेश पर हमला करते हुए कहा कि 'सीएम भूपेश का अभी हनीमून पीरियड चल रहा है' .
कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम भूपेश पर तंज कसते हुए कहा कि 'अभी वो नए-नए मुख्यमंत्री बने हैं. अभी वो मुख्यमंत्री पद पर एंजॉय कर रहे हैं. अभी उनका हनीमून पीरियड चल रहा है. भूपेश सरकार से हमें उम्मीद थी कुछ देंगे, लेकिन बहुत ही असफल सरकार रही है अभी तक के कार्यकाल के अनुसार पूरी तरह से असफल रही है'.