छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कारी तालाब के सौंदर्यीकरण का काम शुरू - कारी तालाब रायपुर

राजधानी रायपुर के आमापारा में कारी तालाब के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. इसके तहत तालाब की खुदाई, गहराई, लाइटिंग का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण भी किया जा रहा है.

kari pond
कारी तालाब

By

Published : Jul 4, 2020, 1:02 PM IST

रायपुर: रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राजधानी रायपुर के तालाबों को संजोने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में आमापारा चौक के पास मौजूद कारी तालाब की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है जो लगभग पूरा हो चुका है.

कारी तालाब

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के MD सौरभ कुमार के निर्देश पर तालाब के संरक्षण और संवर्धन का काम किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत तालाब में गहरीकरण, साफ-सफाई, पौधरोपण सहित सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. इस तालाब में पहुंचने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए एक एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट .

पढ़ें: बालोद: प्रशासन से नहीं मिली मदद, ग्रामीणों ने उठाया तांदुला नदी को साफ करने का बीड़ा

कारी तालाब का सौंदर्यीकरण

जीएम एसके सुंदरानी के बताया कि कारी तालाब में पौधरोपण का कार्य लगभग पूरा हो गया है, वहीं सौंदर्यीकरण कार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा आने वाले डेढ़ माहिने में सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

पढ़ें: जगदलपुर: शहर की ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर तालाब का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

6 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रोजेक्ट

सौंदर्यीकरण के कार्य मे लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से तालाब का गहरीकरण, साफ-सफाई, ब्यूटीफिकेशन, इलेक्ट्रीफिकेशन, ड्रेन निर्माण, पाथवे, बैठक व्यवस्था, गजीबो निर्माण, चेंजिंग रूम और शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. इस काम के लिए कुछ महीने पहले ही कारी तालाब के पास बसी बस्तियों का विस्थापन किया गया है. यहां से लगभग दो सौ परिवारों को हटाया गया है. बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसके लिए तलाब के खुदाई , गहराई, लाइटिंग करवाई जा रही है. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details