छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Junior Doctors Rally: डॉक्टर दिवस पर जूनियर डॉक्टरों की रैली, मानदेय बढ़ाने की रखी मांग - Junior Doctors Rally

Junior Doctors Rally डॉक्टर दिवस पर जूनियर डॉक्टरों ने रायपुर में रैली निकाली. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने स्टाइपेंड को बढ़ाने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक रैली निकाली. डॉक्टर्स डे पर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. Doctors Day 2023

Junior doctors rally in Raipur
जूनियर डॉक्टरों की रैली

By

Published : Jul 2, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 8:34 AM IST

डॉक्टर दिवस पर जूनियर डॉक्टरों की रैली

रायपुर:जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा स्टाइपेंड को बढ़ाने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक रैली निकाली गई. इस मौके पर डॉ बिधान चंद्र रॉय को याद करते हुए आज 1 जुलाई को डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के शिक्षक गण और जूनियर डॉक्टरों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में शिक्षक गण और जूनियर डॉक्टरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर निकाली रैली: इसके पहले भी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा लंबे समय के लिए मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल किया गया था. तब उन्हें केवल आश्वासन ही हाथ लगा था. जिसके चलते एक बार फिर रायपुर जूडा एसोसिएशन ने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखते हुए डॉक्टर दिवस पर रैली निकाली गई. जूनियर डॉक्टरों को चौबीसों घंटे अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी पड़ती है. उन्हें 24 घंटे काम करने के बाद केवल 9 घंटे का ही पैसा मिलता है. इस वजह से इनकी नाराजगी हड़ताल के रूप में सामने आती है.

"जूनियर डॉक्टरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा देश के सभी राज्यों में जूनियर डॉक्टर को उनकी मेहनत के मुताबिक मेहनताना दिया जाता है. छत्तीसगढ़ केवल ऐसा राज्य है, जहां पर स्टाइपेंड काफी कम है. लंबे समय से मांग की जा रही है, इसके बावजूद सरकार हमारी नहीं सुनती है. यदि हमारा स्टाइपेंड नहीं बढ़ा, तो हम फिर से हड़ताल में बैठने से पीछे नहीं हटेंगे." - जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, रायपुर

Chhattisgarh Junior Doctors Strike Update: जूनियर डॉक्टरों ने बंद की इमरजेंसी सेवाएं
health services ruins in chhattisgarh : स्टायपेंड बढ़ाने की मांग पर जूडा की हड़ताल
Raipur latest news: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल में क्रिकेट कनेक्शन, ऐसे जूडा ने खोला मोर्चा !

रक्तदान शिविर का किया आयोजन: जूनियर डॉक्टरों द्वारा कॉलेज के सभाकक्ष में डॉ विधान चंद्र रॉय की याद में दीप प्रज्वलित किया गया. सभी चिकित्सकों द्वारा उन्हें श्रद्धांजली दी गई. शिक्षकों और जूनियर डॉक्टरों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ तृप्ति नगरिया, अधीक्षक डॉ नेताम डॉ अरविंद नेरल समेत अन्य डॉक्टरों, अन्य पदाधिकारी और जूनियर डॉक्टर मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 2, 2023, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details