छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी अनलॉक लेकिन जंगल सफारी और नंदनवन अब भी लॉक - raipur news

राजधानी को अनलॉक कर दिया गया है. लेकिन जंगल सफारी और नंदन वन अब भी बंद है. इसे खोलने के लिए सरकार की तरफ से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

Jungle safari will not open even after unlocking
डंगल सफारी औऱ जू

By

Published : Aug 7, 2020, 12:17 PM IST

रायपुर : राजधानी में लगा लॉकडाउन 6 अगस्त को खुल गया. साथ ही रायपुर को अनलॉक कर दिया गया. लेकिन इन सबके बीच जू और जंगल सफारी अब भी बंद हैं. दरअसल, सरकार की ओर से जंगल सफारी और नंदनवन को खोले जाने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. रायपुर में लॉकडाउन होने के बाद से ही जंगल सफारी बंद था.

जंगल सफारी और नंदनवन को खोले जाने को लेकर प्रबंधन का कहना है कि जब तक सरकार का निर्देश प्राप्त नहीं होता तब तक किसी प्रकार से जंगल सफारी और जू का संचालन नहीं किया जाएगा. मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद से जंगल सफारी, नंदनवन व तमाम जू बंद थे, लेकिन अनलॉक होते ही सरकार द्वारा सफारी को खोलने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस दौरान बेहद कम संख्या में सैलानी पहुंच रहे थे. इस कारण सफारी को आर्थिक फायदा नहीं हो पा रहा था. फिलहाल जंगल सफारी और नंदनवन को बंद रखा गया है.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, कुल मरीजों की संख्या 11 हजार पार

बता दें जिला प्रशासन की ओर से 5 अलग-अलग पालियों में दुकान संचालन का निर्णय लिया गया है. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किराना की दुकानें खोली जाएंगी. किराना स्टोर्स के साथ-साथ प्रोविजन स्टोर्स भी खुलेंगे. वहीं सुबह 6 बजे से 12 बजे तक फल, सब्जी और दूध की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.

होटल और रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे

कलेक्टर एस भारतीदासन के मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम से 9 बजे तक होटल और रेस्टोरेंट खोले जाएंगे. रात 10 बजे तक इन होटलों से होम डिलीवरी की सुविधा लोगों को मिलेगी. वहीं सुबह 11 बजे से अन्य दुकानें संचालित की जाएगी. कपड़ा, जूता चप्पल, हार्डवेयर, बर्तन सहित अन्य दुकानें खोली जाएगी, ये दुकानें शाम 7 बजे तक खोली जा सकेंगी.

दो पाली में खोले जाएंगे ठेले

ठेले पर खाद्य सामग्री बेचने वालों को दो पाली में दुकान लगाने की इजाजत दी गई है. सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ठेले लगाए जाएंगे, वहीं शाम में 5 बजे से 8 बजे तक ठेले पर खाद्य सामग्री बेचने की इजाजत दी गई है.

कोरोना आंकड़ा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 483 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 20 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की अगर बात करें, तो 2 हजार 855 मरीजों का इलाज जारी है. प्रदेश में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 77 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details