रायपुर : राजधानी में लगा लॉकडाउन 6 अगस्त को खुल गया. साथ ही रायपुर को अनलॉक कर दिया गया. लेकिन इन सबके बीच जू और जंगल सफारी अब भी बंद हैं. दरअसल, सरकार की ओर से जंगल सफारी और नंदनवन को खोले जाने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. रायपुर में लॉकडाउन होने के बाद से ही जंगल सफारी बंद था.
जंगल सफारी और नंदनवन को खोले जाने को लेकर प्रबंधन का कहना है कि जब तक सरकार का निर्देश प्राप्त नहीं होता तब तक किसी प्रकार से जंगल सफारी और जू का संचालन नहीं किया जाएगा. मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद से जंगल सफारी, नंदनवन व तमाम जू बंद थे, लेकिन अनलॉक होते ही सरकार द्वारा सफारी को खोलने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस दौरान बेहद कम संख्या में सैलानी पहुंच रहे थे. इस कारण सफारी को आर्थिक फायदा नहीं हो पा रहा था. फिलहाल जंगल सफारी और नंदनवन को बंद रखा गया है.
पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, कुल मरीजों की संख्या 11 हजार पार
बता दें जिला प्रशासन की ओर से 5 अलग-अलग पालियों में दुकान संचालन का निर्णय लिया गया है. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किराना की दुकानें खोली जाएंगी. किराना स्टोर्स के साथ-साथ प्रोविजन स्टोर्स भी खुलेंगे. वहीं सुबह 6 बजे से 12 बजे तक फल, सब्जी और दूध की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.
होटल और रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे