रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में बंद कथित संत कालीचरण महाराज की (judicial remand of Sant Kalicharan again increased ) न्यायिक रिमांड पर आज सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने एक बार फिर उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है. कालीचरण राजद्रोह के मामले में 31 दिसम्बर 2021 से अब तक केंद्रीय जेल में बंद हैं. रायपुर सीजेएम भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड को 7 दिन बढ़ाने का फैसला सुनाया है. अब 28 मार्च को इस मामले में दोबारा सुनवाई होगी. उसी दिन पुलिस चालान भी पेश करेगी. जानकारी के मुताबिक पुलिस आज चालान पेश करने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश चालान पेश नहीं कर सकी.
धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया था. 25 से 26 दिसंबर 2021 तक आयोजित इस धर्म संसद में देशभर से कई बड़े साधु-संत शामिल हुए थे. 26 दिसंबर को महाराष्ट्र के अकोला निवासी कथित संत कालीचरण महाराज ने भरे मंच से महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया था. राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को उनकी हत्या को लेकर धन्यवाद दिया था. इसके बाद न केवल छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मी तेज हो गई थी, बल्कि देशभर में यह मामला गरमा गया था.
मध्यप्रदेश के खजुराहो से हुई थी गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ में धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द बोलने वाले कथित संत कालीचरण पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कालीचरण को खजुराहो से गिरफ्तार किया गया था. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर कालीचरण के खिलाफ कार्रवाई में धारा 153 ए, 153 बी (1), 295 ए, 505(1) (बी) को भी शामिल किया गया है. बीते साल दिसंबर में रायपुर पुलिस ने कालीचरण को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद संत कालीचरण गेस्ट हाउस में छिपा था, जिसे पुलिस ने 30 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था.