रायपुर : चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS समीर विश्नोई , कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को रायपुर के कोर्ट ने 14 दिन की जुडिशल रिमांड पर भेज दिया (Judicial remand of Sameer Vishnoi ) है. हर 15 दिन में जज के सामने आईएएस और दोनों कारोबारियों को पेश किया जाएगा. समीर विश्नोई के वकील आयुष जिंदल ने बताया " हमारा मानना है कि यह गिरफ्तारी ही इल्लीगल है. हमने पहले दिन भी कोर्ट में इसे लेकर बहस किया था और हम आगे भी इस पर बहस करेंगे.गिरफ्तारी के मामले को लेकर हम उच्च न्यायालय भी जाएंगे. " Action after ED raid in chhattisgarh
IAS समीर विश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत समीर विश्नोई के वकील आयुष जिंदल ने बताया " सेक्शन 167 के तहत पुलिस और ईडी को 15 दिन के रिमांड दी जा सकती है. आज उनके 15 दिन की रिमांड खत्म हुई है. आज आईएस और दोनों कारोबारी को जुडिशल रिमांड के लिए भेजा गया है.इसीलिए अब सभी को सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. हर 15 दिन में सभी को जज के सामने पेश किया जाएगा.जब तक आईएएस और दोनों कारोबारियों को बेल नहीं मिल जाती तब तक हर 15 दिन में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. "Judicial remand of businessmen extended
क्यों हुई समीर विश्नोई पर कार्रवाई :2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में ही चिप्स के सीईओ बने थे. ईडी की टीम ने 11 अक्टूबर को सुबह प्रदेशभर में छापा मार की कार्रवाई की थी. जिसमें समीर विश्नोई के घर और दफ्तर भी शामिल थे. 13 अक्टूबर को अदालत के सुनवाई में ईडी ने कोर्ट में बताया था कि समीर बिश्नोई के घर से कुल 6 करोड़ 50 लाख के कैश , हीरा और गोल्ड बरामद किया गया हैं. जिसमे 4 किलो सोना , 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ ही 43 लाख रुपए कैश भी ईडी की टीम ने समीर विश्नोई के घर से बरामद किए हैं.
क्या है मामला :बता दें कि मंगलवार से छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम ने तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब, कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है. इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नकदी और जेवरात सीज किया गया है. इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं. इसी के मद्देनजर इन अफसरों से पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद ईडी ने गुरुवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया है.
कब शुरु हुई ED की कार्रवाई :11 अक्टूबर मंगलवार सुबह 5 बजे कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी. इस बार ED भूपेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कारोबारियों के घर भी पहुंची. जिसमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन पर पहले आईटी की भी रेड पड़ चुकी है. दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद बिलासपुर में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी है. दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ निवास, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर आवास में ईडी का छापा पड़ा.(ED produced Businessmen and IAS Sameer Vishnoi in court )