छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JP Nadda Bastar tour: जेपी नड्डा के बस्तर दौरे के बाद बीजेपी को कितना होगा फायदा, क्या कहते हैं जानकार ? - जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को बस्तर दौरे पर रहे. शनिवार को जगदलपुर के लाल बाग मैदान में जेपी नड्डा जमकर कांग्रेस सरकार पर बरसे. बस्तर बीजेपी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर हैं. आइए जानते हैं जेपी नड्डा के दौरे का बीजेपी पर कितना असर पड़ेगा.

BJP National President JP Nadda
जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर सियासत तेज

By

Published : Feb 11, 2023, 11:22 PM IST

जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर सियासत तेज

रायपुर: वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक शशांक शर्मा ने कहा कि "बस्तर इसलिए फोकस में है. क्योंकि अगर बस्तर का ट्रेंड देखा जाए तो हर 10 साल में बस्तर में एक परिवर्तन आती है, हर पार्टी को लगता है कि यह ट्रेंड उनके पक्ष में हो सकता है. बस्तर में विधानसभा की 14 सीटें हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी भी वह फोकस कर रही है, जिस तरह के आंदोलन पिछले 3 वर्षों से बस्तर में चल रहे हैं चाहे वह से सिलेगर हो, दंतेवाड़ा बचेली पहाड़ी का मुद्दा हो. धर्मांतरण और आरक्षण का मुद्दा हो. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि बस्तर एक हॉट केक है."

उन्होंने कहा कि "पिछले तीन चुनावों से ऐसा हो रहा है कि बस्तर का चुनाव पहले चरण का होता है. वहां से जो संदेश जाता है वह पूरे प्रदेश तक जाएगा, इसलिए भाजपा का फोकस बस्तर में है. इसके अलावा भाजपा ही नहीं 2018 चुनाव के पहले और 2013 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभाएं शुरू होती थी. वह बस्तर से ही होती थी."

यह भी पढ़ें:CM Bhupesh attacks on BJP: अपना राज्य बचा नहीं पाए, छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं कर पाएंगे जेपी नड्डा: सीएम भूपेश बघेल

जेपी नड्डा का दौरा इसलिए खास: वरिष्ठ पत्रकार सुशांत शर्मा ने बताया कि "जेपी नड्डा का दौरा इसलिए खास है कि जब डी पुरंदेश्वरी भाजपा प्रभारी हुआ करती थी तब से उन्होंने बस्तर का दौरा किया था और वहां जाकर मुलाकात करती थी. अभी सह प्रभारी नितिन नवीन और अजय जामवाल भी लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं. भाजपा को यह लगता है कि बस्तर में उनका केक तैयार हो गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का वहां के पदाधिकारियों से मिलना, मुझे लगता है कि एक चुनावी शेप देना. भारतीय जनता पार्टी ने प्रारंभ किया है और इसकी शुरुआत बस्तर से हो गई है."

भाजपा के प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहा "भारतीय जनता पार्टी की सतत प्रक्रिया है. हमारे यहां मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्र में घूमते हैं. जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष हर क्षेत्र का दौरा करते हैं. जेपी नड्डा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं यह सतत प्रक्रिया है. संगठन को देखते हुए उनके विस्तार के लिए इसके साथ ही आगामी चुनाव के लिए वह दौरा कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ से परिचित हैं, क्योंकि वह पहले छत्तीसगढ़ के प्रभारी रह चुके हैं, उनके दौरे से कार्यकर्ताओं ने बेहद उत्साह है और जनता के बीच भी उत्साह है. जनता 4 वर्ष के कुशासन से मुक्ति चाहती है और जनता आशा के नजरों से देख रही है."

कार्यकर्ताओं में जोश:भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने बताया कि" राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है, उनके आने से एक ऐसा सामंजस्य बनने जा रहा. जिससे सारे कार्यकर्ताओ में काफी जोश है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details