रायपुर: कोंडगांव विधायक मोहन मरकाम नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए हैं. कई दिनों से उनका नाम चर्चा में था. मरकाम के पक्ष में बड़ी बात यह है कि वे टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल दोनों के करीबी माने जाते हैं.
इस आदिवासी नेता ने ली भूपेश बघेल की जगह, पढ़ें सफर
कोंडगांव विधायक मोहन मरकाम नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने मोहन मरकाम और मनोजी मंडावी से दिल्ली में मुलाकात की थी.
मोहन मरकाम (फाइल फोटो)
हाल ही में राहुल गांधी ने मोहन मरकाम और मनोजी मंडावी से दिल्ली में मुलाकात की थी.
मोहन मरकाम के बारे में जानें-
- मोहन मरकाम दूसरी बार कोंडागांव से विधायक बने हैं.
- पहली बार किसी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.
- 2013 और 2018 में बीजेपी की लता उसेंडी को हराकर विधायक बने हैं.
- मोहन मरकाम बस्तर के आदिवासी नेता हैं.
- विधानसभा में बेहद सक्रिय रहते हैं मोहन मरकाम. सदन में उनकी सक्रियता चर्चाओं में रहती है.
- मोहन मरकाम दो माह शिक्षाकर्मी रहे, तो लंबे अरसे तक एलआईसी के विकास अधिकारी भी रहे.
- 50 वर्षीय के इस नेता को संगठन में कई जिम्मेदारियां मिल चुकी हैं.
- ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर मौजूदा समय में एआईसीसी का हिस्सा हैं.
Last Updated : Jun 28, 2019, 3:38 PM IST