छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: आरोपी नेताओं की बर्खास्तगी की मांग पर पत्रकारों ने किया अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान - रायपुर

रायपुरः बीजेपी नेताओं द्वारा पत्रकारों से मारपीट के मामले में मीडियाकर्मियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. पत्रकार रायपुर प्रेस क्लब के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. पत्रकारों की आरोपी भाजपा नेताओं की पार्टी से बर्खास्तगी की मांग जारी है.

image

By

Published : Feb 3, 2019, 1:21 PM IST

पत्रकारों ने अपनी मांग पूरी ना होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का ऐलान किया है. बता दें कि बीती देर रात 2 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पत्रकारों से मिलकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
क्या है मामला
शनिवार को एकात्म परिसर में बीजेपी की समीक्षा बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे का वीडियो डिलीट कराने को लेकर ही एक वेब पोर्टल के पत्रकार के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दीना डोंगरे, विजय व्यास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित दो और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट का एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details