रायपुर: नगर निगम और स्मार्ट सिटी की तरफ से शहर के तालाबों को सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. माधव राव सप्रे वार्ड के जोरा तालाब को जल्द ही जलकुंभी मुक्त किया जाएगा. तालाब को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ फेंसिंग की जाएगी. पैदल आने-जाने वालों के लिए फुटपाथभी बनाया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा. इस पूरे तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 66 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
फिलहाल तालाब इन दिनों जलकुंभी से पटा हुआ है. आसपास गंदगी पसरी हुई है. ऐसे में तालाब अपने अस्तित्व के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. ऐसे में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 66 लाख रुपये खर्चकर तालाब को संवारने की योजना बनाई गई है.