छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : लॉकडाउन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक, सौंपी गई जिम्मेदारी

रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. जिसे लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कलेक्टर एस भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

Joint meeting of district and police administration
प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jul 21, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 11:07 PM IST

रायपुर :राजधानी रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. जिसे लेकर राजधानी के सिविल लाइन में पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कलेक्टर एस भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव, एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित कई थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे. इस बैठक में 7 दिनों के लिए लगने वाले लॉकडाउन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.

लॉकडाउन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक

रायपुर नगर निगम के 22 थाना क्षेत्रों में 37 जगह पर पुलिस की नाकेबंदी और चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. पुलिस के 40 पेट्रोलिंग प्वाइंट सहित पैदल पेट्रोलिंग और ड्रोन से भी लॉकडाउन के दौरान निगरानी रखी जाएगी. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इस लॉकडाउन में आवश्यक सेवा जैसे दूध, दवा, पेट्रोल, सब्जी, चिकन, रसोई गैस जैसी सेवाओं का संचालन करने वाले दुकानदारों को छूट दी गई है. लेकिन निर्धारित समय के लिए इस पर छूट मिली हुई है, जो कि सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक के लिए रहेगी.

बैठक लेते अधिकारी

पढ़ें-रायपुर : बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने किया लॉकडाउन का समर्थन

अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदारी

लॉकडाउन के दौरान सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के साथ ही ऑटो, टैक्सी और बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. ताकि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके. जिला और पुलिस प्रशासन की इस संयुक्त बैठक में फील्ड में काम करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details