रायपुर :राजधानी रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. जिसे लेकर राजधानी के सिविल लाइन में पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कलेक्टर एस भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव, एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित कई थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे. इस बैठक में 7 दिनों के लिए लगने वाले लॉकडाउन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.
रायपुर नगर निगम के 22 थाना क्षेत्रों में 37 जगह पर पुलिस की नाकेबंदी और चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. पुलिस के 40 पेट्रोलिंग प्वाइंट सहित पैदल पेट्रोलिंग और ड्रोन से भी लॉकडाउन के दौरान निगरानी रखी जाएगी. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इस लॉकडाउन में आवश्यक सेवा जैसे दूध, दवा, पेट्रोल, सब्जी, चिकन, रसोई गैस जैसी सेवाओं का संचालन करने वाले दुकानदारों को छूट दी गई है. लेकिन निर्धारित समय के लिए इस पर छूट मिली हुई है, जो कि सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक के लिए रहेगी.