छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी तेलंगाना के CM से मिलने पहुंचे हैदराबाद, गठबंधन की अटकलें तेज - विधानसभा चुनाव

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी का बीआरएस के साथ गठबंधन की अटकलें अब तेज हो गई हैं. जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी हैदराबाद पहुंचे हुए हैं. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव जेसीसीजे बीआरएस के साथ मिलकर लड़ सकती है.

Jogi Congress may have alliance with BRS
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 8:30 PM IST

जेसीसीजे और बीआरएस का हो सकता है गठबंधन

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा अब चुनाव नजदीक है. ऐसे में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी(जोसीसीजे) चुनाव से पहले गठबंधन कर सकती है. गुरुवार जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं. खबर मिल रही है कि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मुलाकात कर भारत राष्ट्र समिति बीआरएस के साथ गठबंधन कर सकते हैं.


क्या कहना है जोसीसीजे का:जोसीसीजे के मुख्य प्रवक्ता भागवानू नायक ने ईटीवी भारत से बताया कि "छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में हमारी पार्टी को निर्णय लेने की आवश्यकता है. चुनाव में साधन की सामर्थ्य की और चेहरे की और रोल मॉडल की आवश्यकता होती है. पार्टी के विलय की कोई बात नहीं है. पार्टी के गठबंधन से मैं इनकार नहीं करूंगा."

"मैंने पहले ही कहा है कि अगर समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना पड़े तो बिल्कुल लड़ेंगे. क्योंकि हम लोगों के सामने राष्ट्रीय राजनीतिक दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी बड़ी चुनौती है. उनसे लड़ने के लिए अगर किसी दल से गठबंधन करना पड़े तो बिल्कुल किया जाएगा. हम पूरी दमदारी के साथ पूरा चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी तीसरी शक्ति के नाम से जानी जाती है. 2023 के विधानसभा चुनाव लड़कर हम पहली शक्ति बनेंगे. इस विषय में अमित जोगी काम कर रहे है."-भागवानू नायक, जोसीसीजे के मुख्य प्रवक्ता

Raipur News: क्या जोगी कांग्रेस का होगा विलय! अमित जोगी ने ट्वीट कर बड़े फैसले के दिए संकेत
Raipur News : राहुल गांधी देश के सबसे बड़े नेता : सीएम भूपेश
Chhattisgarh Elections 2023: बस्तर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस सम्मेलन में शामिल होंगे भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा सहित 2000 कार्यकर्ता

2018 में बसपा से किया था गठबंधन:2018 विधानसभा चुनाव के दौरान जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के साथ मुलाकात कर गठबंधन किया था. दोनों ही पार्टियों ने मिलकर 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा और जेसीसी जे के गठबंधन को 7 सीटें मिली. जिनमें 5 सीटें जोगी कांग्रेस और 2 सीट पर बहुजन समाज पार्टी जीतकर आई थी. वहीं 2023 विधनसभा चुनाव के दौरान अमित जोगी तेलंगाना की केसीआर पार्टी के साथ गठबंधन कर पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details