छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत के जरिए विधायकों से जोगी की अपील, 'कटुता से बोलिए लेकिन संसदीय भाषा न भूलिए'

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने ETV भारत से खास बातचीत करने हुए कहा कि अपने विरोधी से कड़वी बातें कहनी हो तो उसका एक संसदीय तरीका है. बात चाहे कितनी भी कड़वी या बुरी क्यों न हो उसे मर्यादित भाषा में कहा जा सकता है.

By

Published : Jul 19, 2019, 8:47 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 9:40 AM IST

अजीत जोगी

रायपुरः छतीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र के दौरान सदन में विधायकों और मंत्रियों को कई बार असंसदीय भाषा का प्रयोग करते देखा गया है. गुरुवार इसी मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा भी हुआ.

ETV भारत के जरिए विधायकों से जोगी की अपील

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मंत्री अमरजीत भगत को आदिवासी मंत्री कह कर संबोधित किया जिसके बाद सदन में सत्तापक्ष के विधायकों ने हंगामा किया.

मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने ETV भारत से खास बातचीत करने हुए कहा कि अपने विरोधी से कड़वी बातें कहनी हो तो उसका एक संसदीय तरीका है. बात चाहे कितनी भी कड़वी या बुरी क्यों न हो उसे मर्यादित भाषा में कहा जा सकता है.

अटल बिहारी वाजपेयी का दिया उदाहरण
जोगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अपनी विपक्षियों के खिलाफ जमकर बोलते थे लेकिन अभी भी उन्होंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया.

जोगी ने सदस्यों से अपील की है कि, 'बोलिए दिल की बात करिए, कटुता से बोलिए लेकिन संसदीय भाषा में बोलिए'.

Last Updated : Jul 19, 2019, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details