Jobs Vacancy In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जॉब पाने का सुनहरा अवसर, व्यापम और एसएससी का परीक्षा शेड्यूल जारी - CG Vyapam
Jobs Vacancy In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कई सेक्टर्स में वैकेंसी निकली है.व्यापम और एसएससी ने पिछले दिनों कई पदों के लिए आवेदन मंगवाएं थे.जिसके लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है.वहीं एसएससी ने कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में जॉब पाने का सुनहरा अवसर
By
Published : Jul 8, 2023, 12:45 PM IST
रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कई जगहों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसमें अभ्यर्थी आवेदन करके रोजगार पा सकते हैं.कृषि विश्वविद्यालय, आईटीआई और एसएससी में कई पद निकाले गए हैं.जिनकी परीक्षाएं आगामी तिथियों में आयोजित होंगी.वहीं रविशंकर विश्वविद्यालय में साइंस इंस्ट्रूमेंट सेंटर में स्किल डेवलेपमेंट प्रोगाम का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें दसवीं परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं.
कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू :इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए साक्षात्कार 25 जुलाई तक लिए जाएंगे.असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 66 पद निकाले गए हैं. देश में 800 से ज्यादा उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है.
23 जुलाई को होगी छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा :छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रावास अधीक्षक और अधीक्षका के लिए 54 पद निकाले हैं.जिसकी भर्ती परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित होगी. इस पद के लिए पूरे प्रदेश में 1 लाख 76 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.
एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा तिथि :कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने सीजीएल टियर एक परीक्षा के लिए सभी रीजन के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.. 7500 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. जिसमें 14 जुलाई को सीजीएल टियर वन की परीक्षा का आयोजित होगी. विद्यार्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर अभ्यार्थी रीजन के आधार पर सुधार के लिए संपर्क कर सकते हैं.
एसएससी ने जारी किया डॉक्टूमेंट जीडी कांस्टेबल वेरिफिकेशन शेड्यूल :स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जीडी कांस्टेबल के 5000 पदों पर लिखित और फिजिकल की परीक्षा ली थी. जिसके बाद अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया गया है. 5000 पदों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी सीआरपीएफ असम राइफल्स, राइफलमैन, एनसीबी, इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस एसएसबी में भर्तियां ली जाएंगी. जिसमें जीडी कांस्टेबल पर पोस्टिंग दी जाएगी.अभ्यार्थियों का एडमिट कार्ड भी जल्द ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
रविशंकर यूनिवर्सिटी में स्किल डेवलेपमेंट प्रोगाम :पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर यानी यूसुफ में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. 30 दिन के इस प्रोग्राम में दसवीं पास विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.