छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur wireman job: जुलाई में आयोजित होगी वायरमैन की परीक्षा, 30 अप्रैल तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन - वायरमैन की भर्ती परीक्षा

छत्तीसगढ़ विद्युत बोर्ड की ओर से वायरमैन के पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी. वायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं जुलाई के महीने में होगी. 30 अप्रैल तक इच्छुक कैंडिडेट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Raipur wireman job
वायरमैन की भर्ती परीक्षा

By

Published : Apr 21, 2023, 6:16 PM IST

रायपुर:रायपुर मेंछत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वायरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है. अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक विभाग की वेबसाइट (www.cei.cgstate.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जुलाई के महीने में विभाग भर्तियों के लिए परीक्षा लेगा. विभाग इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी फीस नहीं लेगा. रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद जिले में अभ्यर्थियों को पोस्टिंग मिलेगी.

आईटीआई में है वायरमैन का कोर्स:वायरमैन के लिए आईटीआई में अलग से एक कोर्स भी है, जिसे स्टूडेंट्स आठवीं, 10वीं या फिर 12वीं के बाद कर सकता हैं. वैसे तो आईटीआई कोर्स के अंतर्गत काफी सारी कोर्स कराए जाते हैं. आईटीआई वायरमैन अभ्यार्थियों को वायर से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं, जिसमें वायर इंस्टॉलेशन, रिपेयरिंग, रिप्लेसमेंट और बिजली से जुड़ी जानकारियों को काफी बारीकियों से पढ़ाया जाता है. वायरमैन के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम उम्र 14 साल होनी चाहिए और सर्वाधिक उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में निगम का ईदगाह और मस्जिद के पास सफाई का फरमान, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में छिड़ी बहस

वायरमैन का काम जोखिमों से भरा:वायरमैन का काम आसान नहीं होता है. यह सबसे खतरनाक नौकरियों में से एक है, इसमें बिजली लाइनों को लगाना, मरम्मत करना, उनका रखरखाव करना जैसे काम शामिल होते हैं. वायरमैन को हवा, आंधी, तूफान में कभी भी खंभे पर चढ़कर उस खंभे की वायर को ठीक करना होता है, जो कि आसान नहीं होता. इस काम के लिए व्यक्ति को संतुलन, फोकस, समन्वय और सहनशक्ति की बेहद जरूरत होती है. खराब मौसम की वजह से अक्सर टावर में और खंभों में शॉर्ट सर्किट हो जाता है, जिस वजह से बिजली का संचालन बंद हो जाता है. इस बीच वायरमैन को बुलाया जाता है, ताकि बिजली संचालन में आ रही दिक्कतों को ठीक किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details