रायपुरःरिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का नेटवर्क (Network) आज सुबह से ही डाउन है. कई लोगों को नेटवर्क गायब होने के कारण दिक्कतों (Problem)का सामना करना पड़ रहा है. नेटवर्क न होने की वजह से जियो ग्राहक सुबह से ही न तो कहीं कॉल (Phone call)कर पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट (Internet service down) का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से जियो (Jio)के नेटवर्क (Network) में आ रही दिक्कतों को लेकर शिकायतें आ रही हैं. वहीं, ये शिकायतें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे राज्यों से आ रही हैं. वहीं, जियो के नेटवर्क में आई दिक्कतों के बाद ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड (Trend)करने लगा. अभी तक इस हैशटैग के साथ नेटवर्क की शिकायत (Network complaint) को लेकर करीब साढ़े 5 हजार से अधिक ट्वीट हो चुके हैं.
सोमवार को भी कई घंटे तक बंद थी सोशल मीडिया साइट्स
बता दें कि जियो(Jio) से पहले सोमवार देर रात फेसबुक(Facebook), वाट्सऐप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) भी 6 घंटे के लिए डाउन रहा था. वहीं, तीन दिन के अंदर ये दूसरा मामला है. जिससे इंटरनेट और सोशल मीडिया (Social media) पर निर्भर लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, आज के दौर में ज्यादातर लोग फोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के अधीन हो गये हैं. यही कारण है कि इंटरनेट सुविधा ठप्प होने से और सोशल मीडिया सेवा कुछ देर के लिए बंद होने पर लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़े अनुसार रिलांयस जियो के पास कुल 40.4 करोड़ ग्राहक हैं. जो अभी इंटरनेट की असुविधा झेल रही है.