रायपुर: झारखंड के विधायकों ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पत्रकार वार्ता के जरिए झारखंड के विधायकों ने झारखंड बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. विधायकों ने कहा कि सोरेन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.झारखंड में महाराष्ट्र वाली साजिश रची जा रही है. ( Jharkhand MLA accuse BJP in Press conference ). उन्होंने अपनी सरकार को जन हितैषी सरकार बताया (Jharkhand MLA in Raipur).
बीजेपी हमारे घर में कर रही चोरी की कोशिश: (Jharkhand Political Crisis ) रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट के बाहर झारखंड के विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी में कांग्रेस के दो और झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो विधायकों के साथ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे. इस दौरान सभी विधायकों ने एक सुर में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि "उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. अपने घर में चोरी के डर से झारखंड के सभी विधायक यहां हैं. हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है. उसके बावजूद हमारी सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है. हम अपनी जनता की खुशियों और तकलीफ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं"
हम अपने खर्च पर मेफेयर होटल में रह रहे हैं: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि "झारखंड के सभी विधायक यहां अपने बल पर रह रहे हैं. ना ही हम झारखंड सरकार और न ही छत्तीसगढ़ सरकार के पैसे पर यहां रह रहे हैं".