रायपुर: झारखंड पुलिस कांकेर के बाद रायपुर पहुंच गई है. यहां पुलिस की टीम निलंबित आरक्षक केशव सिन्हा के काशीराम नगर स्थित फ्लैट में दबिश (Jharkhand police reached Raipur for raid) दी है, लेकिन केशव सिन्हा पुलिस को नहीं मिला. बताया जा रहा है कि निलंबित आरक्षक फरार है. इस मामले के सामने आते ही रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक केशव सिन्हा का निलंबन (raid in suspended policeman house) आदेश जारी कर दिया था. केशव सिन्हा नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार के उसी मामले में आरोपी है, जिसमें भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी और दो अन्य लोग आरोपी हैं. Raipur crime news
कांकेर के बाद झारखंड पुलिस पहुंची रायपुर, निलंबित जवान के घर दी दबिश, जानिए क्या है मामला - झारखंड पुलिस की टीम
Raipur crime news जमशेदपुर के टेल्को थाना में दर्ज नाबालिग के साथ दुष्कर्म और देहव्यापार के मामले में झारखंड पुलिस ने कार्रवाई की है. पॉक्सो एक्ट की धाराओ में दर्ज मामले के आरोपी निलंबित आरक्षक केशव सिन्हा को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस रायपुर पहुंची है. काशीराम नगर आवासीय कॉलोनी में स्थित फरार आरक्षक केशव सिन्हा के मकान में झारखंड पुलिस पहुंची है. झारखंड पुलिस के साथ रायपुर पुलिस भी मौजूद है.
केशव के पैतृक गांव भी पहुंची थी टीम: जानकारी के मुताबिक सोमवार को झारखंड पुलिस की टीम चारामा के पास ही स्थित केशव सिन्हा के पैतृक निवास पर भी पहुंची थी, लेकिन वह यहां भी मौजूद नहीं था. इस मामले में झारखंड पुलिस को अभी तक किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं हुई है. ऐसे में देखने वाली बात है कि पुलिस की टीम खाली हाथ झारखंड लौटती है या फिर यहीं रूकती है. raipur latest news
यह भी पढ़ें:गुरुवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र: आरक्षण पर होगी चर्चा, हंगामे के आसार
क्या है पूरा मामला: आपको बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर के टेल्को थाना में नाबालिग से रेप के आरोप में 4-5 झारसुगड़ा के अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था. बाद में जमशेदपुर के टाउन डीएसपी के सुपरविजन के दौरान अन्य पांच अभियुक्तों का भी नाम आरोपियों में जोड़ा गया. इन पांच अभियुक्तों में ब्रह्मानंद नेताम का भी नाम शामिल है. केशव सिन्हा नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार के उसी मामले में आरोपी है, जिसमें भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी और दो अन्य लोग आरोपी हैं. यह मामला साल 2019 का है.जमशेदपुर के टेल्को थाना में कांड संख्या 84/2019 के तहत दुष्कर्म, पोस्को एक्ट और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की गंभीर धाराएं लगी हुई हैं.