रायपुर/आरंग: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी को देश में पहचान मिल चुकी है. यही वजह है कि इस योजना को समझने और देखने के लिए अब दूसरे राज्यों के मंत्री भी गौठान पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को आरंग केग्राम बैहार स्थित आदर्श गौठान का भ्रमण करने के लिए झारखंड सरकार के कृषि मंत्री पहुंचे. झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने ग्राम बैहार स्थित आदर्श गौठान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गौठान में बनने वाले उत्पादों का अवलोकन किया. मंत्री बादल पत्रलेख ने गौठान में कार्य करने वाले ग्रामीणों से बातचीत भी की. उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी की जमकर तारीफ की.
झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख अपने निजी प्रवास पर भिलाई गए थे. वापस लौटे वक्त वे रायपुर जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सिंह के साथ ग्राम खुटेरी में प्रदेशभर में मंगलवार से शुरू हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ करने पहुंच गए. इसके बाद मंत्री पत्रलेख बैहार स्थित आदर्श गौठान पहुंचे. गौठान को देखने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बढ़िया काम कर रही है.
देखें:कोरबा: हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो, बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत
पंजाब और हरियाणा के बाद अब छत्तीसगढ़ का नाम