छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सिविल लाइन थाना में 20 लाख रुपये के गहने चोरी का मामला दर्ज

रायपुर के सिविल लाइन थाना में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ गहने चोरी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

jewellery theft case registered in raipur
गहने चोरी का मामला दर्ज

By

Published : Jun 12, 2020, 9:04 PM IST

रायपुर : राजधानी के सिविल लाइन थाना में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. सिविल लाइन में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके एक दोस्त के खिलाफ गुरुवार कि देर रात चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

रायपुर में 20 लाख की चोरी का मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक गुरुतीरथ सिंह सैंडो नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके एक दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 2007 में उनकी शादी हुई थी. शादी के 10 साल बाद साल 2017 से उसकी पत्नी के व्यवहार में बदलाव आया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बिना किसी को बताए शहर के बाहर आना-जाना करती थी. वहीं अब तक वह शहर से 5 से 6 बार बाहर जा चुकी है.

पढ़ें:दुर्ग: जमीन फर्जीवाड़ा के आरोप में बीजेपी समर्थक गिरफ्तार

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर की अलमारी से लाखों रुपए के गहने गायब हो गए हैं. जब पीड़ित ने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाले सुखबीर सिंह नामक एक शख्स के कहने पर उसने गहने ले जाकर उसे दे दिए है, जिसके बाद सुखबीर ने उसे दिल्ली और अमृतसर में बेच दिया है. पीड़ित के मुताबिक चोरी के जेवरात की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं गुरुतीरथ सिंह की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने उनकी पत्नी और उसके दोस्त सुखविंदर सिंह के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

प्रदेश में कुछ दिनों से चोरी और धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है. वहीं क्राइम का रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों से रेप, हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामले सुर्खियों में बने रहे. हालांकि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण तक क्राइम का ग्राफ कम हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details