छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड डीएसपी के बैंक लॉकर से लाखों के जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस - बैंक लॉकर से लाखों के जेवर गायब

रायपुर के सेंट्रल बैंक शाखा के लॉकर से जेवर गायब हो गए हैं. गायब जेवरों की कीमत 70 से 80 लाख रुपये बताई जा रही है. रिटायर्ड डीएसपी मुकेश खरे ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

बैंक लॉकर
बैंक लॉकर

By

Published : Dec 13, 2021, 10:41 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल बैंक शाखा के लॉकर से जेवर गायब हो गए हैं. गायब जेवरों की कीमत 70 से 80 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक साल बैंक का लॉकर खोला गया. जैसे ही लॉकर से जेवर गायब होने की खबर बैंक कर्मचारियों को हुई तो हड़कंप मच गया. फिलहाल मामले की शिकायत थाने तक पहुंच गई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें:Minor Gang Rape Raipur: रायपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार

रिटायर्ड डीएसपी ने की जेवर गायब होने की शिकायत

जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग के रिटायर्ड डीएसपी मुकेश खरे ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सेंट्रल बैंक शाखा के लॉकर में रखे जेवर गायब हो गए हैं. उन्होंने शिकायत की है कि पिछले एक साल से लॉकर खोला नहीं था. एक साल बाद जब उन्होंने लॉकर खोला तो वहां जेवर नहीं थे. जिसके बाद वह हैरान हो गए. बैंक अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने आजाद चौक थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

जांच में जुटी पुलिस

बैंक के लॉकर से जेवर गायब होने की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है आजाद चौक थाना पुलिस ने बताया कि लॉकर की चाबी बैंक या खाता धारक के पास होती है. हम परिवार के सदस्यों के साथ बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ करेंगे. सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details