रायपुर: भाठागांव स्थित ज्वेलरी दुकान में चल रही छापेमारी में सराफा कारोबारियों ने 10 करोड़ 75 लाख की अघोषित आय सरेंडर की हैं. आयकर की टीम पिछले 3 दिन में लगातार 4 सराफा कारोबारी जिनमें अनमोल ज्वेलर्स, लक्ष्मी ज्वेलर्स, गुरुदेव ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स पर कार्रवाई की है.
रायपुर: ज्वेलरी कारोबारियों ने सरेंडर की 10 करोड़ से अधिक की अघोषित आय - आयकर विभाग
शहर के भाठागांव के ज्वेलरी कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई में नया खुलासा हुआ है. करोबारियों ने करोड़ों रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है.
![रायपुर: ज्वेलरी कारोबारियों ने सरेंडर की 10 करोड़ से अधिक की अघोषित आय Jewelers of Raipur have surrenderd crores of unannounced income](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5987022-thumbnail-3x2-rpr.jpg)
ज्वेलरी दुकान में छापेमारी
ज्वेलरी दुकान में छापेमारी
कारोबारियों पर चल रही कार्रवाई गुरुवार की देर रात खत्म हुई. बता दें कि 3 दिन से चल रही इस कार्रवाई में 20 अफसरों की टीम ने खरीदी बिक्री के रिकार्ड खंगाले. इसमें गड़बड़ी पाई गई. रिकॉर्ड के साथ ही चारों सराफा कारोबारियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई है.
दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी होने की आशंका जताई है. जांच और पूछताछ के बाद कारोबारियों ने करोड़ों रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है.
Last Updated : Feb 7, 2020, 10:09 AM IST