रायपुर: भूपेश सरकार ने प्रदेश में स्थित दुकानदारों को समय सीमा और दिनों के हिसाब से व्यापार करने की छूट दी है, ताकि लोगों को जरूरी सामानों की खरीदी करने में परेशानी न हो, साथ ही दुकानदारों की कमाई भी हो जाए. वहीं लॉकडाउन में छूट देने के बाद सड़कों पर एक्सीडेंट का सिलसिला भी लगातार जारी है. दरअसल NIT से रिंग रोड जाने वाली सड़क पर खड़ी अंडे से भरी गाड़ी को एक जीप ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए आया और किनारे खड़े अंडे से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. इससे ऑटो में रखे सारे अंडे टूट गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है.
जीप ने मारी अंडे से भरी गाड़ी को टक्कर पढ़े: इटावा: राजनांदगांव से कासगंज जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, 3 की मौत 5 घायल
देश में फिलहाल लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. शासन-प्रशासन लोगों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रही है. वहीं लॉकडाउन-4 में केंद्र सरकार ने कई चीजों में छूट दी है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के बीच प्रदेश में क्राइम का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा हैं. वहीं आए दिन लोगों की आत्महत्या और हादसे की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
राजनांदगांव से कासगंज जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार
बता दें कि सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग घायल हैं. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो छत्तीसगढ़ से कासगंज बेटी की शादी करने जा रहे थे. थाना बकेवर क्षेत्र में ब्रेक फेल होने की वजह से इनकी गाड़ी एक खड़े वाहन से जा टकराई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. शादी के लिए जा रहे परिवार में अचानक मातम छा गया है. एक्सीडेंट में मरने वालों में बेटी की मां और उसके दो सगे भाई शामिल हैं. वहीं अभी जिला अस्पताल में उसकी दो छोटी बहनों, पिता और ड्राइवर का इलाज चल रहा है.