रायपुर/हैदराबाद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस 2023 ( ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) की आंसर-की जारी कर दी है. ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने जेईई मेन एग्जाम दिया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. अपत्ति दर्ज कराने के लिए शनिवार शाम 7.50 बजे तक का ही मौका दिया गया है, जिसके बाद आब्जेक्शन विंडो क्लोज कर दिया जाएगा.
आपत्ति के आधार पर रिवाइज होगा रिजल्ट:अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति दर्ज कराने के बाद विषय विशेषज्ञों का पैनल उसे वेरिफाई करेगा. यदि किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही मिलती है तो आंसर की रिवाइज करने के बाद ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा. बता दें कि यह परीक्षा देशभर में 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 को आयोजित हुई थी. परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर छात्रों का चयन भारत में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में होता है.
chitrashi rawat to marry boyfriend dhruvaditya: 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला करने जा रही शादी, चित्राशी ने हनीमून प्लान का किया खुलासा
प्रति प्रश्न 200 रुपए का लग रहा शुल्क:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जारी हुए आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों से प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क ले रही है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है. आपत्ति शुल्क की रसीद के बिना एनटीए कि आपत्ति पर विचार नहीं करेगा.
अभ्यर्थी इस तरह डाउनलोड करें आंसर-की:अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर 'JEE Main Session–1 (2023)–Answer Key Challenge' लिंक पर क्लिक करें. अब नया पेज खुलेगा, जिस पर अपने लॉगिन डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें. इसके बाद आंसर-की आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा. आंसर की चेक करें और यदि कोई आपत्ति है तो उसे दर्ज करा सकते हैं. विषय विशेषज्ञों की टीम पर्सनल लेवल पर किसी अभ्यर्थी को उनके दावों के एसेप्ट या रिजेक्ट होने की जानकारी नहीं देती है.