छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JEE Advanced Result 2023: जेईई एडवांस का रिजल्ट 2023 जारी, आईआईटी हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी ने किया टॉप

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने रविवार 18 जून को जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई एडवांस्ड 2023 में आईआईटी हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी ने देशभर में टॉप किया है.

JEE Advanced Result 2023
जेईई एडवांस का रिजल्ट 2023

By

Published : Jun 18, 2023, 12:06 PM IST

रायपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने रविवार को 18 जून को जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में वी चिदविलास रेड्डी ने टॉप किया है. आईआईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वीसी रेड्डी ने 360 में से 341 अंक के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है.

काउंसलिंग प्रक्रिया के डिटेल्स: IISER, IISc में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 4 जून को दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी. अंतिम उत्तर कुंजी 11 जून को जारी की गई थी. परिणाम आने के बाद इंजीनियरिंग सीट सुरक्षित करने के लिए सफल उम्मीदवार JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में विवरण josaa.nic.in पर साझा किया गया है.

JEE ADVANCED में प्रभव खंडेलवाल की छठीं रैंक, जेईई मेन में कमजोर रैंकिंग के बाद बदली स्ट्रैटजी से मिली सफलता
Jee Main Result: ईडब्ल्यूएस आरक्षण सामान्य गरीब छात्रों के लिए बना वरदान, जानें कैसे
हैदराबाद: JEE एडवांस परीक्षा में व्यापक स्तर पर धांधली, व्हाट्सएप से सामूहिक नकल

अपना रिजल्ट यहां देखें: उम्मीदवार परीक्षा की वेबसाइट https://jeeadv.ac.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं. IIT गुवाहाटी श्रेणी-वार जेईई एडवांस कट-ऑफ के साथ अखिल भारतीय टॉपर्स के नाम और उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों की घोषणा परिणामों के साथ करेगा. अंतिम उत्तर की भी रविवार को प्रकाशित की जाएगी.

जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट कैसे चेक करें:

  1. jeeadv.ac.in पर जाएं.
  2. जेईई एडवांस स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक खोलें.
  3. अब मांगी गई जानकारी से लॉगइन करें.
  4. अपना जेईई एडवांस का रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details