रायपुर: जेईई एडवांस की परीक्षा 4 जून को होने वाली है. परीक्षा दो अलग अलग शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम के 5.30 बजे तक होगी. इस साल 1.95 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 44 हजार की संख्या लड़कियों की हैं. स्टूडेंट्स ज्यादा जानकारी के लिए आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए व्यापमं लेगा फीस:पीएससी व्यापम के जरिए होने वाली परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के मूल छात्रों से ऐसे तो कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. लेकिन ऑनलाइन आवेदन में हुई गलती को सुधारने के लिए इस बार पीएससी ₹500 शुल्क लेगा. 18 और 19 जून तक निशुल्क त्रुटि सुधार का अवसर दिया जाएगा. लेकिन इसके बाद 20 और 21 जून में गलती सुधारने के लिए पीएससी 500 रुपए चार्ज करेगा. मई के महीने में व्यापम ने जो भी भर्तियां निकाली हैं, उन सभी भर्तियों में त्रुटि सुधार के लिए यह निर्देश दिए गए हैं.