छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: JCCJ कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमा झटकी, PHE मंत्री निवास का करने जा रहे थे घेराव

PHE विभाग के खिलाफ जेसीसी (जे) के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. इसी के तहत JCCJ के कार्यकर्ता PHE मंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बिजली ऑफिस चौक पर ही रोक लिया.

jccj-protest-for-phe-tender-scam-in-raipur
जेसीसी (जे) कार्यकर्ता

By

Published : Oct 24, 2020, 12:19 AM IST

रायपुर: PHE विभाग में टेंडर घोटला के खिलाफ युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही JCCJ के कार्यकर्ता PHE मंत्री रुद्र कुमार निवास का घेराव करने जा रहे थे. सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बिजली ऑफिस चौक पर ही रोक लिया. जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमा झटकी हुई.

जेसीसी (जे) के युवा नेता प्रदीप साहू ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना में कमीशन खोरी की जा रही है. 10 हजार करोड़ के टेंडर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसके अलावा उसने विभागीय अधिकारियों पर बाहरी कंपनियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया. साथ ही इस काम में जुड़े अधिकारियों को पद से हटाने और टेंडर रद्द करने की मांग की. जेसीसी (जे) ने टेंडर रद्द नहीं करने और प्रमुख अभियंता एमएल अग्रवाल को पद से नहीं हटाने पर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की दी चेतावनी है.

जेसीसी (जे) कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमा झटकी

पढ़ें -जल जीवन मिशन के ठेकों में 7 हजार करोड़ की गड़बड़ी, CM ने गठित की जांच टीम

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ने आनन फानन में टेंडर मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति बनाई है. इतना ही नहीं जनता कांग्रेस के नेताओं ने विभागीय मंत्री गुरु रुद्र कुमार के हथकरघा विभाग में भी बाहरियों को करोड़ों रुपयों के गणवेश सिलाई का काम देकर कमीशन खोरी करने का आरोप लगाया है.

जेसीसी (जे) कार्यकर्ता पर पुलिस ने की लाठीचार्ज

बाहरी कंपनियों को मिला ठेका

प्रदीप साहू ने कहा कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पानी में घोटाला की बू आ रही है. प्रदीप साहू ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर की 10 बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया है, जिसमें से सात हजार करोड़ रुपये ही 10 कंपनियों को अलॉटमेंट किया गया है. प्रदीप साहू ने राज्य सरकार पर छत्तीसगढ़ियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. साथ ही जनता कांग्रेस ने जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details