छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: निकाय चुनाव में पहली बार उतरी JCC (J) को क्या हुआ हासिल - जेसीसीजे ने कितने वार्ड जीते

पहली बार निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी पार्टी को मैदान में उतारा, जिसमें पार्टी के 36 पार्षदों ने जीत हासिल की है.

jccj won 36 seats in urban body election 2019 chhattisgarh
निकाय चुनाव में को मिली 36 वार्डों में जीत

By

Published : Dec 25, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:16 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2019 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. 10 में से 9 नगर निगम कांग्रेस के खाते में है. बीजेपी-कांग्रेस के अलावा इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भी मैदान में थी. नतीजों में सत्तारुढ़ कांग्रेस सरताज बनकर उभरी. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक निकाय चुनाव में जेसीसीजे ने 36 वार्डों में जीत हासिल की है.

निकाय चुनाव में को मिली 36 वार्डों में जीत

नगर निगम
बात करते हैं नगर निगम की तो प्रदेश में कुल 13 नगर निगम हैं, जिनमें से 10 निगमों में चुनाव संपन्न हुए. 10 निगमों के 542 वार्डों में जेसीसीजे ने 4 वार्डों में जीत हासिल की.

  • रायपुर नगर निगम- 01 वार्ड
  • दुर्ग नगर निगम- 01 वार्ड
  • कोरबा नगर निगम- 02 वार्ड

नगर पालिका
वहीं प्रदेश में 44 नगर पालिकाएं हैं, जिनमें 38 पालिकाओं में निकाय चुनाव संपन्न हुए. 38 पालिकाओं के 753 वार्डों में जेसीसीजे ने 8 वार्डों में जीत दर्ज की.

  • नगर पालिका बलौदाबाजार- 04 वार्ड
  • नगर पालिका गरियाबंद-02 वार्ड
  • नगर पालिका चांपा- 01 वार्ड
  • नगर पालिका मुंगेली- 01 वार्ड

नगर पंचायत
छत्तीसगढ़ में 111 नगर पंचायत हैं, जिनमें 103 नगर पंचायतों में 1545 वार्ड हैं, लेकिन 1540 वार्डों में ही चुनाव संपन्न हुए. बाकि के पांच वार्डों में चुनाव नहीं हुए. जहां 1540 वार्डों में जेसीसीजे ने 10 वार्डों में जीत का परचम लहराया.

  • नगर पंचायत राजिम- 01
  • नगर पंचायत बलौदा- 01
  • नगर पंचायत राहौद- 01
  • नगर पंचायत बरमकेला- 02
  • नगर पंचायत लोरमी- 04
  • नगर पंचायत लखनपुर- 01

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भी कोई खास जलवा नहीं दिखाया था. लोकसभा चुनाव में जेसीसीजे मैदान में ही नहीं उतरी थी. और निकाय चुनाव में भी ज्यादा असरदार प्रदर्शन नहीं दिखा. हालांकि पार्टी ने 36 सीटों के साथ निकायों में मौजूदगी जरूर दर्ज कराई है.

Last Updated : Dec 25, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details