रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) सुप्रीमो अजीत जोगी शुक्रवार को 'जोहार छत्तीसगढ़' फिल्म देखने अपने समर्थकों के साथ श्याम टॉकीज पहुंचे. छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर बनी 'जोहार छत्तीसगढ़' फिल्म को लेकर अजीत जोगी ने कहा कि 'कल मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा और ट्रेलर देखकर मैं प्रभावित हुआ', जिसके बाद आज मैं फिल्म देखने पहुंचा हूं'.
समर्थकों के साथ फिल्म 'जोहार छत्तीसगढ़' देखने पहुंचे अजीत जोगी - श्याम टॉकीज में जोगी
जेसीसीजे सुप्रिमो अजीत जोगी 'जोहार छत्तीसगढ़' फिल्म देखने पहुंचे. जोगी ने छत्तीसगढ़ की जनता से ये फिल्म देखने की अपील की है.
फिल्म देखने पहुंचे अजीत जोगी
जोगी ने बताया कि फिल्म 'जोहार छत्तीसगढ़' छत्तीसगढ़ी अस्मिता और छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान पर बनी है. फिल्म की सारी शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही हुई है. छत्तीसगढ़ की भाषा और सुंदरता फिल्म में देखने को मिली.
जोगी ने छत्तीसगढ़ की जनता से निवेदन किया है इस फिल्म को जरूर देखें. जोगी ने कहा कि 'फिल्म देखेंगे तभी हम सभी के मन में छत्तीसगढ़ की भावना जागेगी'.
Last Updated : Jan 31, 2020, 3:29 PM IST