रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने जेपी नड्डा को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. 11वें अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने नड्डा को शुभकामनाएं दी हैं और उनके स्वभाव पर टिप्पणी भी की है.
'जेपी नड्डा सामने से भले ही बीजेपी के अध्यक्ष रहेंगे पर पीछे से मार्गदर्शन करेंगे मोदी और शाह' - अजीत जोगी ने जेपी नड्डा को दी बधाई
जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी
जोगी ने कहा कि, 'वे सरल और सहज स्वभाव के हैं. मुझे लगता है कि उन्हें बार-बार अमित शाह और नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन लेना पड़ेगा तभी वे सफल हो पाएंगे.'
जोगी ने कहा, 'जो रणनीति और जिस तरह से संगठन को अमित शाह ने बनाया था, मुझे लगता है कि उनकी भागीदारी अभी खत्म नहीं होगी. सामने से जेपी नड्डा जरूर अध्यक्ष रहेंगे, लेकिन मोदी और शाह पूरा मार्गदर्शन देंगे.'
Last Updated : Jan 20, 2020, 5:03 PM IST