रायपुर: मरवाही के महासमर ने बहुत रोचक मोड़ ले लिया है. जोगी के इस गढ़ में इस बार जोगी ही चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. जाति विवाद ऐसा उलझा कि इस बार मैदान में बीजेपी और कांग्रेस तो है, लेकिन जिस परिवार की पकड़ इस विधानसभा सीट पर छत्तीसगढ़ बनने के बाद रही, उसे मौका ही नहीं मिला. लिहाजा जेसीसीजे ने तय किया कि कांग्रेस को हराने के लिए वो कमल का साथ देगी. अमित जोगी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को अपना समर्थन दे दिया है. वे इसे अपने स्वर्गीय पिता अजीत जोगी के अपमान का बदला लेने के लिए परिस्थितिवश लिया गया फैसला बता रहे हैं.
जैसे ही ये खबर सियासी गलियारों में दौड़ी प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी. सीएम भूपेश बघेल, सब जानते हैं उनके रिश्ते अजीत जोगी से कैसे रहे. उन्होंने करारा तंज कसा. सीएम ने कहा कि इनकी सांठगांठ को सब जानते थे. जोगी परिवार और बीजेपी का गठजोड़ कई सालों से चल रहा था. यह गठजोड़ पुराना है, लेकिन पहली बार सबके सामने आया है. कांग्रेस हमेशा से जोगी को भाजपा की बी टीम कहती रही है. जेसीसीजे के इस फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जोगी कांग्रेस के पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं था.
पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: जानिये इस सीट के सियासी समीकरण
देवव्रत सिंह ने कहा-मेरे खून में कांग्रेस
इधर, जेसीसीजे में विरोध के स्वर मुखर करने वाले देवव्रत सिंह अमित जोगी के इस फैसले के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं. उनका कहना है कि मेरे खून में कांग्रेस है, अगर जोगी कांग्रेस का विलय भाजपा में होता है तो मैं स्वत: ही स्वतंत्र हो जाऊंगा. उन्होंने ये कहकर कि रेणु जोगी का विश्वास कांग्रेस में है इस बात को और हवा दी कि जेसीसीजे में सब ठीक नहीं.