रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ यानी JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर माइनिंग टेंडर को लेकर निशाना साधा है. अमित जोगी ने प्रदेश की कुछ खदानों को निजी कंपनियों को देने का दावा किया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हीरे और सोने की खदानों को प्राइवेट हाथों में दिए जाने का आरोप लगाया है.
अमित जोगी का भूपेश सरकार पर हमला: अमित जोगी का दावा है कि चुनाव से पहले टेंडर निकाले गए हैं. 6 जुलाई को एक टेंडर निकाला गया है. 3000 हेक्टेयर जमीन में माइनिंग शामिल है. गरियाबंद से मैनपुर में पांच माइनिंग ब्लॉक है, जिसमें सोने हीरे की खदान हैं. अगर 3 दिन के अंदर टेंडर निरस्त नहीं किया जाएगा तो पूरे प्रदेश में ऐसा आंदोलन करेंगे ,जिसे लेकर अब तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
विदेश में डील होने की आशंका जताई: अमित जोगी ने कहा कि चुनाव को 3 महीने बचे हैं. छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला, शराब घोटाला, रेत घोटाला हो रहा है. अब हीरे और सोने की खदानों पर भी वसूली की जा रही है. कोल माइनिंग मामले में पहले से ही ईडी की टीम जांच कर रही है. ईडी एक सक्षम एजेंसी है. उनको यह जांच करनी चाहिए कि जो अधिकारी और नेता ऑस्ट्रेलिया ,नीदरलैंड,दुबई, जा रहे हैं, वह छत्तीसगढ़ का आखिर क्या भला कर रहे हैं.