रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे JCC(J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (State President Amit Jogi) ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. लेमरू एलिफेंट रिजर्व (Lemru Elephant Reserve) के क्षेत्र को 4,000 किलोमीटर से घटाकर, 450 स्क्वायर किलोमीटर किए जाने पर, राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. अमित जोगी ने कहा कि इन सब के पीछे 'भारी भरकम' भ्रष्टाचार हुआ है.
अमित जोगी ने कहा कि आज से दो साल पहले दिल्ली के बंद कमरे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और बड़े उद्योगपति की एक गुप्त मीटिंग ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की परिभाषा को ही बदल दिया है. 26 जून 2021 को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद छुट्टी के दिन वन विभाग के दफ्तर को खोला गया और 3 दिनों के अंदर, लेमरू एलिफेंट रिजर्व (Lemru Elephant Reserve) का क्षेत्रफल हटा दिया गया. एलीफेंट रिजर्व के क्षेत्रफल को कम करने के पीछे अडानी ग्रुप (Adani Group) को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाना है. लेमरू एलिफेंट रिजर्व के क्षेत्र में चार लाख करोड़ रुपए के कोयले की खदानें हैं और छत्तीसगढ़ सरकार ने उस खदान को अडानी ग्रुप को सौंप दिया है.
'अडानी- बघेल' कोल डील और ABCD घोटाला
अमित जोगी ने अडानी और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच हुए डील को नाम एबीसीडी घोटाला करार दिया है. अमित जोगी ने कहा कि ए का मतलब अडानी से है, बी का मतलब भूपेश बघेल से है. सी का मतलब चीफ मीनिस्टर, डी का मतलब डील से है. अमित जोगी ने इस पूरे मामले को 'अडानी- बघेल कोल डील' (Adani- Baghel Coal Deal) घोटाला करार दिया है.
क्षेत्रफल घटाकर बढ़ाई कार्यालय की डील- अमित जोगी
अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने लेमरू का क्षेत्रफल घटाकर अपना कार्यकाल बढ़ाने की डील की है. सीएम खुद मलाई खा रहे हैं और सारा ठीकरा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के सर पर फोड़ रहे हैं.