रायपुर: छात्र गणेश कोसले को पीएचडी में प्रवेश नहीं देने के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेसवार्ता लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से छात्र को पीएचडी में प्रवेश देने की मांग की है. इसके साथ ही गणेश को तत्काल प्रवेश न देने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
अमित जोगी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी से की गणेश को पीएचडी में एडमिशन देने की मांग - Raipur
छात्र गणेश कोसले को पीएचडी में प्रवेश नहीं देने के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके साथ ही गणेश को तत्काल प्रवेश न देने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
दी आंदोलन की चेतावनी
अमित ने कहा कि, 'ये मामला सिर्फ एक दलित छात्र का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय का है. हम छात्रों के अधिकार के लिए लड़ेंगे. गणेश कोसले को दूसरा रोहित वेमुला नहीं बनने देंगे. हम गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दे रहे हैं. वहीं पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा, 'जो विश्वविद्यालय गुरु घासीदास के नाम पर स्थापित है, आज उसी समाज के होनहार छात्र को पीएचडी में प्रवेश नहीं मिल रहा है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
सीट खाली होने के बावजूद नहीं मिल रहा प्रवेश
बता दें कि अनुसूचित जाति वर्ग का छात्र गणेश जांजगीर जिले में कोसमंदा गांव का रहने वाला है. गणेश कोसले इतिहास का छात्र है. वह इतिहास में पीएचडी करना चाहता है. इसके लिए उसने केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दी थी. प्रवेश परीक्षा में आरक्षित कोटे से उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें मौखिक साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन सभी सवालों का जवाब देने के बावजूद गणेश को प्रवेश नहीं दिया गया. वह भी जब आरक्षित कोटे में दो सीटें हैं और एक ही छात्र का चयन किया गया है. एक सीट खाली होने के बाद भी गणेश कोसले को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.