रायपुर: मरवाही विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की हलचलें पुरे प्रदेश में तेज हो गई है. जोगी परिवार की परंपरागत सीट माने जाने वाली मरवाही विधानसभा सीट में चुनाव होने वाला है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जोगी ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पीपलामार के घरों से उनके पिता अजित जोगी की तस्वीरें जब्त की गई हैं. ये तस्वीर झंडे बैनर जैसी प्रचार सामग्री नहीं है. ये मरवाही के हर घर के मुखिया की तस्वीर हैं, जिसे घरवाले सम्मान से अपने पूजा के कमरे में सजा के रखते हैं और रोज उसकी पूजा करते हैं.
पढ़ें- मरवाही की जनता दीवाली के चार दिन पहले से त्योहार मनाएगी: अमित जोगी