रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है. लिहाजा सभी पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा लगातार की जा रही है. गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर हदी है. इस लिस्ट में 05 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
JCCJ releases third list of candidates: जेसीसीजे प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी, 05 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान - महासमुंद विधानसभा सीट
JCCJ releases third list of candidates छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. जेसीसीजे ने कुल 05 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. जानिए किन नेताओं को कहां से टिकट दिया गया है. Chhattisgarh Election 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 26, 2023, 12:33 PM IST
जोगी कांग्रेस ने इन 05 उम्मीदवारों को दिया टिकट:जेसीसीजे ने लोरमी विधानसभा सीट से सागर सिंह बैस को अपना प्रत्याशी बनाया है. मुंगेली विधानसभा सीट से डॉ सरिता भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है. सामरी विधानसभा सीट से प्रभा बेला मरकाम को टिकट दिया है. जांजगीर चांपा विधानसभा सीट से रविंद्र द्विवेदी और महासमुंद विधानसभा सीट से राशि महिलांग को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
जेसीसीजे के 32 प्रत्याशी घोषित: जोगी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी. इस सूची में पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इस लिस्ट के बाद 25 अक्टूबर को जेसीसीजे के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई. दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किया गया. इसके बाद 26 अक्टूबर को 05 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा की गई है. इस तरह कुल 32 उम्मीदवारों का ऐलान जोगी कांग्रेस की तरफ से कर दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अन्य विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया जाएगा.