छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: भूख हड़ताल पर बैठे अमित जोगी ने तोड़ा उपवास

नौकरी और नियमितिकरण के मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपना उपवास तोड़ दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह जी ने एलान किया है कि वे इसी सत्र में विधानसभा में नौकरी और नियमितिकरण के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे.

Amit Jogi ends hunger strike
अमित जोगी ने तोड़ा उपवास

By

Published : Aug 25, 2020, 10:15 PM IST

रायपुर: नौकरी और नियमितिकरण के मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपना उपवास तोड़ दिया है. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे एक ग्लास नींबू जूस पीकर सूर्यास्त के पहले अपना तीन दिवसीय उपवास समाप्त कर दिया है. अमित जोगी ने बताया कि विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह जी ने कहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र में वह नौकरी और नियमितिकरण के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि विधानसभा अध्यक्ष इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करेंगे.

नौकरी, नियमितीकरण, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी उपवास पर बैठे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस यह धरना किया जा रहा है. भूख हड़ताल में अमित जोगी के अलावा सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थी, शिक्षाकर्मी और बेरोजगार युवा इस आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं.

पढ़ें-रायपुर: जब तक बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल जाती, नहीं लूंगा विधायक पेंशन: अमित जोगी

आंदोलन को मिला युवाओं का समर्थन

इस आंदोलन को युवाओं का भी समर्थन मिला. उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर की भर्ती का एग्जाम होने के साथ ही उसके परिणाम भी आ चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से परीक्षा पास कर चुके लोगों की भर्ती नहीं की जा रही है. अमित जोगी ने युवाओं और कर्मचारी संघठनों को धन्यवाद दिया और कहा कि 'अब से आपकी लड़ाई मेरी भी लड़ाई है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details