रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने उपचुनाव के लिए नरेंद्र सोनी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. नरेंद्र सोनी स्वर्गीय देवव्रत सिंह के बहनोई व राज परिवार के अभिन्न अंग हैं. उन्होंने पृथक खैरागढ़ जिला बनाओ आंदोलन का नेतृत्व किया था, जिसमें उन्होंने पूरे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनजागरण रैली निकाली थी.
खैरागढ़ उपचुनाव 2022: JCCJ ने नरेंद्र सोनी को बनाया उम्मीदवार
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने उपचुनाव के लिए नरेंद्र सोनी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. नरेंद्र सोनी स्वर्गीय देवव्रत सिंह के बहनोई हैं.
यह भी पढ़ें:खैरागढ़ उपचुनाव 2022: भाजपा ने कोमल जंघेल को बनाया प्रत्याशी
छात्रसंघ से शुरू की राजनीतिक जीवन की शुरुआत:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के महामंत्री महेश देवांगन ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए नरेंद्र सोनी को प्रत्याशी घोषित किया गया है. वे एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत खैरागढ़ महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में शानदार जीत दर्ज करके की थी. वह पेशे से वकील हैं, जो कोर्ट के अंदर और कोर्ट के बाहर हमेशा खैरागढ़ क्षेत्र की जनता की न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहे हैं. इतना ही नहीं वे स्वर्गीय देवव्रत सिंह के बहनोई होने के नाते वे उनके सबसे विश्वसनीय सलाहकार भी रहे हैं.
24 मार्च को नामांकन:छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जेके प्रत्याशी नरेंद्र सोनी 24 मार्च की दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह, पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर हरिद्वार भारद्वाज, केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष तिलक राम देवांगन, संसदीय बोर्ड के सदस्य जनरल सिंह भाटिया समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.