रायपुर:जेसीसी(जे) विधायक प्रमोद शर्मा ने एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. उन्हें अमित जोगी को भस्मासुर राक्षस तक कह दिया है. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में प्रमोद शर्मा कह रहे हैं कि अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी पूरी पार्टी को खत्म करने के लिए उतारू हैं. वह भाजपा या कांग्रेस की तरफ से आने वाले अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज जेसीसी(जे) का अस्तित्व पूरी तरीके से खत्म होने के कगार पर है. जोगी अपने कमरे में या बाथरूम में बैठकर पार्टी के पूरे फैसले कर लेते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को मूर्ख समझना वह बंद कर दें. इस तरह उनके एकतरफा फैसले हमें मान्य नहीं है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: 'पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण जरूरी, बाहर होंगे जयचंद और मीर जाफर'
पैसे लेकर किया था भाजपा का समर्थन
बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि अमित जोगी ने मरवाही में पैसे लेकर भाजपा का समर्थन किया है. हालांकि वह जितना पैसा मांग रहे थे उतना उन्हें नहीं मिला, लेकिन कम दाम लेकर ही उन्होंने अपनी राजनीति को गिरवी रख दिया था.