रायपुर: प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव में अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) अब चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार है . कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम भी जोरों पर चल रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी भी उप चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में जुटे हुए हैं. इसके मद्देनजर कार्यकर्ताओं के अलावा कैबिनेट मंत्रियों का भी दौरा लगातार मरवाही में हो रहा है.
जेसीसीजे (JCCJ) प्रवक्ता भगवानु नायक ने बताया कि राज्य गठन के बाद से मरवाही विधानसभा में शुरू से ही अजीत जोगी चुनाव जीत से रहे हैं. 2014 के चुनाव में भी उनके पुत्र अमित जोगी ने मरवाही से चुनाव लड़ा था और उनकी ऐतिहासिक जीत हुई थी. भगवानु ने बताया कि जोगी परिवार का मरवाही की जनता के साथ पारिवारिक रिश्ता है. इसलिए अजीत जोगी भी कभी चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए वहां नहीं जाते थे. मरवाही की जनता खुद चुनाव लड़ती है. और खुद चुनाव जीतती है.
जोगी कांग्रेस का चुनाव में जीत का दावा
भगवानु ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी पूरे दमखम के साथ उपचुनाव लड़ रहे हैं और वे ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में मरवाही के विधायक अजीत जोगी का निधन हुआ है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अगर दुख हुआ है तो वह मरवाही की जनता को हुआ है. ऐसे में अजीत जोगी को श्रद्धांजलि स्वरुप मरवाही की एक-एक जनता जेसीसीजे को वोट देगी.