छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी पहुंचे ED कार्यालय, महादेव ऐप सट्टा मामले में सौंपा ज्ञापन, घोटाले के पैसों को गरीबों के खाते में देने की मांग - Amit Jogi on Mahadev betting app row

Amit Jogi visites ED office महादेव ऐप सट्टा मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है. शनिवार को जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी रायपुर ईडी दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने महादेव सट्टा ऐप के पैसे को गरीबों के खाते में डालने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.Mahadev betting app

Amit Jogi Meeting ED with evidence
अमित जोगी पहुंचे ED कार्यालय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 9:01 PM IST

रायपुर:जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी शनिवार को रायपुर ईडी कार्यालय पहुंचे. यहां जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने महादेव ऐप सट्टा से जब्त रकम को छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों में डालने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ईडी ने खुलासा किया है कि महादेव एप के प्रमोटर्स से सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपये मिले. इसे लेकर लगातार सियासी दल भूपेश बघेल पर हमलावर है. इस बीच शनिवार को अमित जोगी ईडी कार्यालय पहुंचे.

मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों ने किया घोटाला: अमित जोगी ने इस मामले में भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा, "ईडी द्वारा की गई छापेमारी और कार्रवाई से कई खुलासे हुए हैं. महादेव ऐप सट्टा घोटाले के मुख्य अभियुक्तों द्वारा बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए का मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा घोटाला हुआ है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस राज्य की 45 फीसद आबादी गरीबी में जीवन बीता रही है. 20 लाख से ज्यादा परिवार बगैर घर के रह रही है. उस राज्य के लोगों के करोड़ों रुपए महादेव एप सट्टा को माध्यम बनाकर लूटे गए. इन लोगों को लूटने वाला कोई और नहीं बल्कि सत्ताधारी दल की मुखिया और उनके सहयोगी हैं. मेरी अपील है कि उन पैसों को वापस जनता के खाते में डाला जाए."

PM Modi Targets Bhupesh Baghel दुर्ग में पीएम मोदी का भूपेश बघेल पर हमला, "कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा, तीस टका कका आपका काम पक्का"
छत्तीसगढ़ में ईडी के खुलासे से मची सियासी खलबली, ED के दावों पर कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ा घमासान, रायपुर से दिल्ली तक राजनैतिक पारा चढ़ा
पीएम मोदी का दुबई के लोगों से क्या संबंध, क्या डील हुई? भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री से सवाल

गरीब लोगों के खाते में डाली जाए घोटाले की रकम: अमित जोगी ने कहा कि, "मेरे ईडी ऑफिस जाने के 2 मुख्य कारण थे. पहला कारण महादेव ऐप कांड से संबंधित "देशद्रोह और हत्याओं" के कुछ पुख्ता प्रमाण मैंने ईडी के सामने पेश किए हैं. जांच का दायरा बढ़ाकर सीबीआई और एनआईए को भी शामिल करने का निवेदन किया है. दूसरा कारण यह है कि मैंने ईडी से यह निवेदन किया कि 'सत्ताधारियों ने सट्टाधारी' बनकर महादेव ऐप के माध्यम से, जो करोड़ों रुपये की काली कमाई की. उस रकम को ईडी जब्त कर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खाते में दे. ताकि यह पैसा छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों में दिया जा सके. यह पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों का है."

बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल और महादेव ऐप घोटाला चर्चा में है. बीजेपी के साथ अब जोगी कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप घोटाला पर बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details