रायपुर: केशकाल इलाके के कई किसानों की जमीन रकबा शून्य दिखा रहा है. कई किसानों के रकबे ऑनलाइन में कम दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में किसान परेशान है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जेसीसीजे) ने कोंडागांव में किसान की आत्महत्या और तौरेंगा में किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर दो जांच कमिटी का गठन किया है. इसके साथ ही रविवार को रायपुर में कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.
जेसीसीजे ने अलग-अलग घटनाओं के लिए दो जांच कमिटी बनाई है. इसमें पहली जांच कमिटी में 9 सदस्य नरेंद्र नेताम, टौसिफ जहान, सोन साय कश्यप, अमित पांडे, नवनीत चांद, भारत कौशिक, ज्ञान प्रकाश कोर्राम, मोहन मानिकपुरी और निर्मल दीवान शामिल है. ये लोग किसान आत्महत्या मामले की जांच करेंगें और 3 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट जेसीसीजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी को सौपेंगे. दूसरी जांच कमिटी कुबेर यदु की अध्यक्षता में 33 सदस्यों की बनाई गई है. ये कमिटी तौरेंगा में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार की रिपोर्ट तैयार करेगी.
सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप
जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा की छत्तीसगढ़ में जहां कृषि विभाग के अनुसार एक तरफ 2019 की अपेक्षा 2020 में 1लाख मेट्रिक टन से 1 लाख 20 हजार मेट्रिक टन धान की पैदावार हुई है. वहीं धान खरीदी का लक्ष्य मात्र 9 लाख 3 हजार मेट्रिक टन रखना कांग्रेस की सरकार की नियत और नीति दोनों पर सवाल खड़ा कर रहा है.
कोर कमिटी की बैठक आज
बता दें कि रविवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरानऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत, बीरगांव नगर निगम का घेराव, वादा निभाओ सप्ताह ,प्रदेश समिति का गठन और संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी.