छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जेसीसीजे की कोर कमिटी की बैठक आज, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा - किसान आत्महत्या मामला

रविवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर जेसीसीजे ने दो जांच कमिटी बनाई है.

jccj core comittee meeting
जेसीसीजे की कोर कमिटी की बैठक

By

Published : Dec 6, 2020, 10:53 AM IST

रायपुर: केशकाल इलाके के कई किसानों की जमीन रकबा शून्य दिखा रहा है. कई किसानों के रकबे ऑनलाइन में कम दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में किसान परेशान है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जेसीसीजे) ने कोंडागांव में किसान की आत्महत्या और तौरेंगा में किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर दो जांच कमिटी का गठन किया है. इसके साथ ही रविवार को रायपुर में कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.

जेसीसीजे ने अलग-अलग घटनाओं के लिए दो जांच कमिटी बनाई है. इसमें पहली जांच कमिटी में 9 सदस्य नरेंद्र नेताम, टौसिफ जहान, सोन साय कश्यप, अमित पांडे, नवनीत चांद, भारत कौशिक, ज्ञान प्रकाश कोर्राम, मोहन मानिकपुरी और निर्मल दीवान शामिल है. ये लोग किसान आत्महत्या मामले की जांच करेंगें और 3 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट जेसीसीजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी को सौपेंगे. दूसरी जांच कमिटी कुबेर यदु की अध्यक्षता में 33 सदस्यों की बनाई गई है. ये कमिटी तौरेंगा में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार की रिपोर्ट तैयार करेगी.

सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप

जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा की छत्तीसगढ़ में जहां कृषि विभाग के अनुसार एक तरफ 2019 की अपेक्षा 2020 में 1लाख मेट्रिक टन से 1 लाख 20 हजार मेट्रिक टन धान की पैदावार हुई है. वहीं धान खरीदी का लक्ष्य मात्र 9 लाख 3 हजार मेट्रिक टन रखना कांग्रेस की सरकार की नियत और नीति दोनों पर सवाल खड़ा कर रहा है.

कोर कमिटी की बैठक आज

बता दें कि रविवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरानऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत, बीरगांव नगर निगम का घेराव, वादा निभाओ सप्ताह ,प्रदेश समिति का गठन और संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें: केशकाल किसान आत्महत्या : पटवारी निलंबित, तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस

कोंडागांव में किसान ने की आत्महत्या

गौरतलब है कि कुंडा गांव के 40 वर्षीय किसान धनीराम ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. धनीराम के पास कुल 6.70 एकड़ का जमीन है. उसने खेती के लिए सहकारी बैंक से 61 हजार 932 रुपए का कर्ज लिया था. उसने सोचा था कि धान बेचकर वो कर्ज चुका देगा. परिवार ने बताया कि धनीराम ने इस साल 100 क्विंटल धान बेचने का सोचा था. साथ ही दो बैल भी खरीदे थे और इस बार अपनी बड़ी बेटी का शादी करने का भी उसने सोचा था. लेकिन धान खरीदी के दौरान समिति ने सिर्फ 11 क्विंटल ही धान खरीदने की बात कही. जिससे वो परेशान हो गया और सुबह खेत में जाकर फांसी लगा ली.

पढ़ें: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा-गलत नीतियों के चलते आत्महत्या को मजबूर किसान

कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित

इस घटना में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी से इस मामले में जानकारी मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details