JCCJ candidates list : छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, जोगी कांग्रेस की सातवीं सूची जारी, आठ उम्मीदवारों का किया ऐलान - जोगी कांग्रेस की सातवीं सूची जारी
JCCJ candidates list छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस की सातवीं सूची जारी हो गई है. इस लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. अबतक जेसीसीजे ने कुल 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
रायपुर: जोगी कांग्रेस लगातार अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. आज जेसीसीजे ने सातवीं सूची जारी की है. इस लिस्ट में कुल आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इससे पहले जोगी कांग्रेस ने कुल उम्मीदवारों की 6 लिस्ट जारी करने का काम किया है.
जोगी कांग्रेस की सातवीं लिस्ट, 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
प्रतापपुर सुंदर लाल श्याम
जशपुर सरहुल भगत
सारंगढ़ छविलाल रात्रे
महासमुंद अशवंत तुषार साहू
धरसीवा अमीन खान
आरंग राज महंत डॉ के आर सोनवानी
सिहावा कांशी राम गोंड
धमतरी फिरोज खान
छठी लिस्ट में एक उम्मीदवावार का नाम: जोगी कांग्रेस की छठवी लिस्ट में एक उम्मीदवार का नाम था. गुलाब सिंह राज को मरवाही से जेसीसीजे ने उम्मीदवार बनाया है. छठी लिस्ट में गुलाब सिंह राज के नाम की घोषणा हुई थी. वह केके ध्रुव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
जोगी कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट: जोगी कांग्रेस की पांचवी लिस्ट की घोषणा शुक्रवार को हुई थी. इस सूची में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. जिसमें पार्टी ने किन्नर मधुबाई को रायगढ़ से चुनाव में उतारा है.