छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही का महासमर: मां रेणु की मौजूदगी में अमित जोगी आज भरेंगे नामांकन - raipur news

मरवाही उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से अमित जोगी कल (शुक्रवार) को अपना नामांकन भरेंगे. इस दौरान अमित जोगी की मां रेणु जोगी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी.

jccj-candidate-amit-jogi-will-filed-nomination-on-friday-in-presence-of-mother-in-marwahi-byelections
अमित जोगी

By

Published : Oct 15, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 7:13 AM IST

रायपुर: छतीसगढ़ की एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल की सूची से हटाकर गैर मान्यता प्राप्त दल की सूची में शामिल करने को लेकर अमित जोगी ने नाराजगी जाहिर की है. अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ के चुनावी इतिहास में किसी क्षेत्रीय दलों को मान्यता मिली थी.

अमित जोगी शुक्रवार को भरेंगे नामांकन

अमित जोगी ने कहा कि, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) आज प्रदेश की एकमात्र और पहली मान्यता प्राप्त दल है, लेकिन उन्हें ताज्जुब हुआ कि जब वे ऑनलाइन फॉर्म भर रहे थे तो देखा उनके दल को गैर मान्यता प्राप्त दलों की सूची में डाल दिया गया है. यह भूल बस किया गया है या जानबूझकर किया गया है, इसका पता दो दिन बाद चलेगा. लेकिन ऐसा लग रहा है कि ऊपर से नीचे तक लोकतंत्र का माखौल उड़ाया जा रहा है जो बेहद चिंताजनक है.

अमित जोगी 16 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन

शुक्रवार को नामांकन भरेंगे अमित जोगी

मरवाही उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से अमित जोगी आज (शुक्रवार) को अपना नामांकन भरेंगे. इस दौरान अमित जोगी की मां भी उनके साथ मौजूद रहेंगी. कयास लगाये जा रहे हैं, अमित जोगी के नामांकन में रेणु जोगी के साथ उनके पार्टी के तमाम विधायकों के साथ विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता धर्मजीत सिंह भी मौजूद रहेंग.

Last Updated : Oct 16, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details