रायपुर: छतीसगढ़ की एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल की सूची से हटाकर गैर मान्यता प्राप्त दल की सूची में शामिल करने को लेकर अमित जोगी ने नाराजगी जाहिर की है. अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ के चुनावी इतिहास में किसी क्षेत्रीय दलों को मान्यता मिली थी.
अमित जोगी ने कहा कि, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) आज प्रदेश की एकमात्र और पहली मान्यता प्राप्त दल है, लेकिन उन्हें ताज्जुब हुआ कि जब वे ऑनलाइन फॉर्म भर रहे थे तो देखा उनके दल को गैर मान्यता प्राप्त दलों की सूची में डाल दिया गया है. यह भूल बस किया गया है या जानबूझकर किया गया है, इसका पता दो दिन बाद चलेगा. लेकिन ऐसा लग रहा है कि ऊपर से नीचे तक लोकतंत्र का माखौल उड़ाया जा रहा है जो बेहद चिंताजनक है.