रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सभी नगरीय निकायों में अपने प्रत्याशी खड़े कर रही है. पार्टी के केंद्रीय चुनाव मंडल ने नगरीय निकाय चुनाव के 4800 में से लगभग 2000 वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं जबकि बचे प्रत्याशियों के नाम तीन चरणों में 6 दिसंबर से पहले घोषित कर दिए जाएंगे.
बता दें कि जेसीसी (जे) नगरीय निकाय चुनाव में 7 बिंदुओं को लेकर जनता के बीच आएगी. इसके लिए वे 7 बिन्दुओं के लिए शपथ पत्र भी भरेगी.
ये हैं 7 बिंदु-
- शराब दुकान की जगह मिल्क पार्लर खोलना.
- स्थानीय लोगों को 100% रोजगार देना.
- सबके घरों के पट्टा का अनुमोदन.
- दिन में सबके घर में 4 घंटे स्वच्छ पेयजल देना.
- सभी साइन बोर्ड में छत्तीसगढ़ी को अनिवार्य करना.
- वार्ड सभा को ग्राम सभा की तर्ज पर सम्पूर्ण अधिकार देना.
- 1500 रुपए मासिक पेंशन देने के लिए कांग्रेस सरकार को बाध्य करना.