रायपुर: नारायणपुर के कडेनार कैंप में ITBP के 6 जवानों की मौत पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, 'साथियों पर फायरिंग करने के बाद जवान ने खुद भी गोली मार ली है'.
साथियों पर फायरिंग के बाद जवान ने खुद को गोली मारी: गृहमंत्री - home minister of chhattisgarh
नारायणपुर में जवानों की मौत पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने बयान दिया है.
![साथियों पर फायरिंग के बाद जवान ने खुद को गोली मारी: गृहमंत्री Jawan_firing on colleagues_home minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5263448-thumbnail-3x2-suchna.jpg)
ताम्रध्नज साहू, गृहमंत्री
साथियों पर फायरिंग के बाद जवान ने खुद को गोली मारी
उन्होंने कहा कि, 'घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अभी घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. अधिकारियों को मौके पर भेजा जा रहा है. घटना की जानकारी ली जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ'.